रांची : अवैध हथियार के साथ रांची पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी लापुंग थाना इलाके से की गई है. गिरफ्तार अपराधियों के नाम सादिक अंसारी, सोनू अंसारी, केताबुल अंसारी सूरज मिंज और प्रिंस अभिजीत हैं. रांची पुलिस को जानकारी मिली थी कि लापुंग थाना इलाके में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में अवैध हथियार के साथ कुछ अपराधी भ्रमणशील हैं.
जिसके बाद लापुंग थाना की पुलिस ने अपने इलाके में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में ओमनी वाहन को रोकने का इशारा किया तो इस वाहन में सवार सभी लोग भागने लगे. हालांकि रांची पुलिस ने इन सभी की चेकिंग की तो उनके पास से अवैध हथियार समेत कई अन्य सामान मिले. गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया.
0 Comments