आदर्श विधान सभा बनाने एवं डर भय की राजनीतिक खत्म करना प्राथमिकता होगी: बैजू गाहलौत
चतरा : झारखंड विधान सभा की चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे सिमरिया में भी राजनीतिक सरगर्मी भी तेज होती जा रही है। संभावित उमीदवारों ने छेत्रों में जन संपर्क करना शुरू कर दिया है. लेकिन भावी स्थानीय उम्मीदवारों में कांग्रेस के अनुसूचित जाति के प्रदेश सचिव सह चतरा जिला के एससी विभाग के प्रभारी एवं भावी उम्मीदवार बैजू गाहलौत सबसे आगे दिख रहे हैं। बैजू गहलोत ने झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सें शिष्टाचार मुलाक़ात की और अपनी बात रखी और साथ ही साथ सिमरिया विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार बैजू गाहलौत लगातार रांची और दिल्ली का दौरा कर रहें हैं।
वे पिछले 26 सालों से लगातार जनता के बिच रहकर जनता की आवाज़ उठा रहे हैं. जनता की समस्या को प्राथमिकता देकर उनके समाधान के लिए प्रयासरत दिखते है. यही कारण है की स्थानीय उम्मीदवारों में इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती रही है. जनसंपर्क के दौरान उनके द्वारा यह कहते सुना जाता है कि यदि जनता उन्हें अपने आशीर्वाद सहयोग देती है तो निश्चित रूप सें सिमरिया विधानसभा से डर भय की राजनीति खत्म होगी. भय भूक भ्रष्टाचार से निजात दिलाने को बैजू गाहलौत की प्राथमिकता रहेगी.इनकी सकारात्मक सोच का परिणाम है कि युवा एवं महिला इनके पास खुलकर अपनी समस्या रखती हैं. कहां की सिमरिया विधानसभा का माटी का लाल होने के नाते माटी का कर्ज जरूर चुकाऊंगा. सिमरिया विधानसभा की जनता से इस बार सहयोग की अपील की और कहा की हर हालत में इस बार चुनाव लड़ेंगे।
0 Comments