Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अमित शाह ने ठोका बड़ा दावा, बोले- 2029 में भी आएंगे मोदी! विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे


New Delhi : गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में कहा कि विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक चाहे कुछ भी कर ले, 2029 लोकसभा चुनाव में NDA की ही सरकार बनेगी। नरेंद्र मोदी चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। I.N.D.I.A ब्लॉक एक बार फिर से खुद को विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रखे।

शाह ने कहा कि विपक्ष अस्थिरता पैदा करना चाहता है। उन्हें विपक्ष में रहकर काम करने का तरीका सीखना चाहिए। उन्होंने कहा- विपक्ष के लोग बार-बार कहते हैं कि हमारी सरकार चलने वाली नहीं है। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार कार्यकाल भी पूरा करेगी और 2029 में भी आएगी।

2029 में भी आएंगे मोदी: अमित शाह

अमित शाह ने चंडीगढ़ में 24×7 पानी के प्रोजेक्ट के उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि विपक्ष जो भी कहना चाहे. कह सकता है, लेकिन आप चिंता मत कीजिए. साल 2029 में भी राजग ही सत्ता में आएगा, नरेन्द्र मोदी जी (ही सत्ता में) आएंगे.

कांग्रेस थोड़ी बहुत सफलता से चुनाव जीती

उन्होंने कहा, विपक्ष को लगता है कि थोड़ी बहुत सफलता से वे चुनाव जीत गए हैं. उन्हें नहीं पता है कि (पिछले) तीन चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीट मिलीं, भाजपा ने इस चुनाव (2024 लोकसभा चुनाव) में उससे ज्यादा सीट जीती हैं.

देश के 74% घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का मिशन पूरा
शाह ने कहा- मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से स्मार्ट सिटी पर फोकस रहा है और चंडीगढ़ इस सूची में पहले स्थान पर है। अब तक एक लाख करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। देश के 74 फीसदी घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का मिशन पूरा हो चुका है। पानी से होने वाली बीमारियों में काफी कमी आई है।

मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के खत्म होने से पहले देश के हर घर में स्वच्छ जल पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा। न्याय सेतु परियोजना के महत्व पर कहा- इस क्षेत्र के लोगों के लिए 24/7 फिल्टर-साफ पानी की आपूर्ति की जाएगी। यह परियोजना करीब 125 एकड़ में फैली हुई है।

केंद्र की NDA सरकार पर I.N.D.I.A ब्लॉक और दूसरे नेताओं ने क्या बोला

9 जून- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि NDA और I.N.D.I.A गठबंधन में काफी अंतर है। जो लोग NDA में हैं, उनकी मांगें बहुत ज्यादा हैं, लेकिन हम I.N.D.I.A गठबंधन वालों को कुछ नहीं चाहिए। हम सिर्फ लोगों का भला चाहते हैं, देश का भला चाहते हैं।

12 जून- राहुल गांधी ने वायनाड में कहा था कि सच्चाई यह है कि आज हमारे पास (केंद्र में) एक अपंग सरकार है। इसे I.N.D.I.A गठबंधन ने बुरी तरह से हराया है कि यह सीधे नहीं चल सकती। यह निश्चित रूप से ऐसी सरकार नहीं है जो देश का नेतृत्व करने में सक्षम हो।

14 जून- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि NDA की सरकार गलती से बनी है। मोदी जी के पास जनादेश नहीं है। यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है।

23 जून- बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा था कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की मौजूदा NDA की सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है। ये सरकार पूर्ण रूप से स्थिर नहीं है।

5 जुलाई- लालू प्रसाद यादव ने कहा था मैं कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहूंगा कि वो आगामी चुनाव के लिए खुद को तैयार रखें। चुनाव कभी भी हो सकते हैं। केंद्र सरकार बहुत कमजोर है। उसकी नींव बहुत कमजोर है। इस सरकार का अपना कोई सिद्धांत नहीं है। सिद्धांत को ताक पर रखकर यह सरकार सत्ता में आई है। बहुत मुमकिन है कि अगस्त तक यह सरकार गिर जाएगी।

21 जुलाई- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था केंद्र में यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और जल्द ही गिर जाएगी। ऐसी सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। जो लोग सत्ता में आए हैं, वे बस कुछ दिनों के मेहमान हैं।

Post a Comment

0 Comments