Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महाराष्ट्र के बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले में परिवार का आरोप : पुलिस ने 12 घंटे थाने के बाहर इंतज़ार करवाया

 


मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद से शहर में अव्यवस्था देखी जा रही है. गुस्साए स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस की लापरवाही और राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद उनका गुस्सा और भी बढ़ गया है.पीड़ित बच्ची के परिजनों ने अधिकारियों पर एफ़आईआर दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया है. इसके कारण भी लोगों का गुस्सा बढ़ा है.

परिजनों के मुताबिक़, साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर उसकी मां शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंची. पुलिस ने तत्काल शिकायत दर्ज करने के बजाय उन्हें स्टेशन के बाहर 12 घंटे तक बैठाए रखा. इस देरी की लोगों ने कड़ी निंदा की और पुलिस के काम करने के तरीके पर सवाल भी उठे. अधिकारियों ने देरी के लिए ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों पर त्वरित कार्रवाई करने का वादा किया है. इसी बीच यह मामला राजनीतिक जंग के मैदान में तब्दील हो गया.

विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया. विपक्ष का दावा है कि स्कूल के निदेशक मंडल के एक सदस्य सत्ता पक्ष से जुड़े हुए हैं, जिसकी वजह से देरी की गई.सत्ताधारी गठबंधन महायुति ने इन आरोपों को नकार दिया और इसे राजनीति से प्रेरित बताया.इ स घटना की खबर जैसे ही फैली, सैकड़ों चिंतित परिजन न्याय की मांग लेकर सड़कों पर उतर आए.

Post a Comment

0 Comments