पंजाब न्यूज़ : पंजाब के लुधियाना में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.लुधियाना शिवसेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा पर सिविल अस्पताल के बाहर कातिलाना हमला किया गया. उन पर हमला करने वाले निहंग (Ludhiyana Nihang Viral Video) बताए जा रहे हैं. दरअसल हमलावर निहंगों के वेश में आए चार लोगों ने तेज धार वाले हथियारों से गोरा पर जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर हालत में उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के वक्त संदीप थापर गोरा गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चलने वाले संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की पुण्यतिथि समागम में शामिल होने गए थे. उसी दौरान उन पर यह हमला किया गया.
शिवसेना नेता संदीप थापर के ऊपर जानलेवा अटैक
शिवसेना नेता पर यह जानलेवा हमला तब हुआ जब वह समागम में माथा टेकने के बाद बाहर निकले थे, चार युवकों ने निहंग के वेश में आकर उन पर तेज धार वाले हथियार से वार किया. गोरा को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि निहंग वेशधारी चार लोग ट्रैफिक के बीच से आए और स्कूटी पर जा रहे संदीप थापर को रोक लिया.
निहंगों' के जानलेवा हमले का लाइव वीडियो
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि निहंगों के वेश में ट्रैफिक के बीच से चले आ रहे चार लोगों ने स्कूटी पर जा रहे संदीप थापर को तो रोक लिया. इस दौरान एक शख्स स्कूटी पर पीछे बैठे जवान को अपने साथ साइड में ले गया और फोन पर बात करने लगा. वहीं दो अन्य लोग संदीप से कुछ बात करने लगे. सामने आए वीडियो में गोरा उनके सामने हाथ जोड़ते और सिर झुकाते देखे जा सकते हैं. लेकिन आरोपी नहीं रुके उन्होंने अपनी तलवार उठाई और एक के बाद एक गोरा के सिर पर 10 से ज्यादा वार किए.
0 Comments