सरायकेला: देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। अब मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है.
ट्रेनों का परिचालन ठप
ट्रेन हादसे के बाद से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप है. हालांकि रेलवे के अधिकारी ट्रेन को फिर से सुचारू रूप से परिचालन के लिए काम कर रहे हैं. जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होता है उनमें से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. सूचना मिलने तक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Hazaribagh News : चौपारण के भगहर में अवैध कारोबार का अड्डा
यात्रियों में मची अफरी तफरी
हादसे के बाद ट्रेनों में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. अंधेरी रात में चीख पुकार मच गयी. स्थिति ऐसी थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई सामान नीचे गिरकर बिखर गया. इसके बाद प्रशासन को जैसे ही इस ट्रेन की हादसे की सूचना मिली वह राहत और बचाव कार्य के लिए कर्मियों को रवाना कर दिया. वहीं, रेल मार्ग से ट्रेनों के डिब्बे हटाने का कार्य जारी है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से 04 अगस्त से खेलो विधानसभा, हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन
0 Comments