Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Rath Yatra: हज़ारीबाग के चौपारण में दिखी पूरी जैसी धूम, भक्तों ने उत्साह के साथ निकाली जगन्नाथ रथ यात्रा

हरे रामा हरे कृष्ण के नारे से गूंजा चौपारण  

चौपारण: प्रखण्ड के बैजनाथ नगर सियरकोनी में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महामहोत्सव 2024 समारोह का आयोजन किया गया रथ यात्रा सियारकोनी से चौपारण जीटी रोड राधा कृष्ण मंदिर केशरवानी आश्रम में जाकर सामिल होते हुवे बीघा बाजार स्थित हनुमंत मंदिर में जाकर शामिल हूवा,रथयात्रा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,सांसद मनीष जायसवाल,सांसद कालीचरण सिंह,निवेदन समिति के संयोजक सह विधायक उमाशंकर अकेला यादव,पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव,सूरजभान नारायण सिंह,जोगेदार प्रताप सिंह,झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्व प्रत्याशी बरही विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता बिनोद विश्वकर्मा अनेक लोग शामिल थे।

विधायक अकेला यादव ने कहा रथ यात्रा महोत्सव को लेकर भक्तों की खुशियां चरम पर है। हरे राम हरे कृष्ण के नरे से गूंजा चौपारण। मौके पर महोत्सव में श्रद्धालु एवं पदाधिकारी संजय सिंह अभिषेक सिंह अडिवार सिंह राकेश रंजन विनोद सिंह प्रभात सिंह राकेश पाण्डे जगदीश सिंह मनोज केसरी भुनेश्वर गुप्ता सुमंत सिंह जिला परिषद सदस्य रवि शंकर अकेला यादव, बैजू गहलौत,मनोज सिंह,रेवाली पासवान,अभिमन्यु प्रसाद भगत,सुशांत राॅय एवं हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। वही श्री विधायक उमाशंकर अकेला ने भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओ के प्रति आभार प्रकट किया एवं शुभकामनाएं दिए ।

Post a Comment

0 Comments