रांची: CPI माओवादी नक्सली संगठन ने 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक 'शहीदी सप्ताह' मनाने का ऐलान किया है।
Ranchi: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने आज (25 जुलाई) को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक 'शहीदी सप्ताह' मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों के बंद को देखते हुए पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. साथ ही खुफिया विभाग ने भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है. बता दें कि एक करोड़ के इनामी नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादियों के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने झारखंड-बिहार बंद का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि माओवादियों के बंद को लेकर झारखंड छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढापहाड़ और बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरु किया गया है. इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ जगुआर जैप आईआरबी और जिला बल के जवानों को तैनात किया गया है. पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि पलामू, गढ़वा और लातेहार के एसपी ने कई संबंध में निर्देश जारी किए हैं.
कैंसर का इलाज कराने पहंची थी हेंब्रम
बता दें कि महिला नक्सली जया हेंब्रम पर झारखंड पुलिस ने पहले 24 लाख का इनाम रखा था, जिसे बाद में वापस ले लिया गया था। वह बीते हफ्ते धनबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज कराने पहुंची थी, तब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था। CPI माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने प्रेस रिलीज में दावा किया है कि जया हेंब्रम उर्फ जया दी के साथ और 3 लोगों शांति कुमारी, डॉक्टर पांडे और उनके सहयोगियों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है।
0 Comments