Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हज़ारीबाग के प्रखण्ड चौपारण के बिरहोर क्षेत्र बिगहा में PVTG के लिए लगाया गया विशेष शिविर

चौपारण : उपविकास आयुक्त हज़ारीबाग़ के निर्देशानुसार नीति आयोग अंतर्गत आकाँक्षी प्रखड़ं चौपारण के सभी PVTG क्षेत्रों में विशेष शिविर 19 जुलाई से 26 जुलाई तक लगाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के निर्देशन में चौपारण पंचायत के बिरोहर क्षेत्र बिगहा में शिविर लगाया गया! पिछले सप्ताह भर से चौपारण के PVTG क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर शिविर लगाया जा रहा है, ताकि विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जा सके ! 

आज शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, ANC, एनीमिया, बीपी शुगर, चर्म रोग आदि की जांच एवं दवा वितरण किया गया! पंचायत के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, मुखिया पिंकी देवी,ICDS लेडी सुपरवाइजर कुसुम देवी, आकांक्षी प्रखड़ं फेलो नीति आयोग सुरेश कुमार, पंचायत सचिव राजेश कुमार, प्रखड़ं कल्याण पदाधिकारी मुकुन्द हंस आदि के द्वारा बिरहोर बच्चों का अन्नप्रासन्न एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाया गया! साथ ही शिविर में आधार कार्ड बनाया गया, राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया, जन्म प्रमाण पत्र, स्टेट बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैंक खाता, पेंशन आवेदन के साथ- साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना किया गया! 

आज के कार्यक्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया, चौपारण CHC से डॉक्टर एवं उनकी टीम, आकांक्षी प्रखंड फेलो नीति आयोग, आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि,कल्याण पदाधिकारी, पंचायत सचिव, CRP, पीरामल फाउंडेशन के सदस्य, CHO, ANM, BTT, जेएसलपीएस CC, AW सहायिका एवं अन्य सहकर्मी मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments