Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Play Store से हजारों ऐप्स की होगी छुट्टी, Google करेगा बड़ी कार्रवाई


New Delhi: एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए गूगल अपने प्ले स्टोर के लिए नयी पॉलिसी पर काम कर रही है। इसके अंतर्गत गूगल हजारों की संख्या में एंड्रॉयड ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने जा रही है।

बात असल में यह है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले ऐप को ज्यादा सिक्योर बनाने पर लगातार प्रयास कर रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए गूगल अपने प्लैटफॉर्म से ऐसे हजारों ऐप्स की छुट्टी कर सकता है, जो कमतर क्वॉलिटी के हैं और आज के समय में किसी काम के नहीं हैं।

प्ले स्टोर से कमजोर ऐप्स को हटाने के लिए गूगल ने 31 अगस्त 2024 की डेडलाइन तय की है। टेक कंपनी ने प्ले स्टोर से जुड़ी अपनी स्पैम और मिनिमम फंक्शनालिटी पॉलिसी को अपडेट किया है। गूगल की इस कोशिश से उसके प्ले ऐप की क्वालिटी और उसका यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बन सकेगा। गूगल की नयी पॉलिसी के तहत, प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे ऐप्स जिनमें बहुत ज्यादा कंटेंट नहीं है और जो सही ढंग से डिजाइन नहीं किये गए हैं, उन्हें रिमूव कर दिया जाएगा। इसमें सिंगल वॉलपेपर ऐप्स और टेक्स्ट ओनली ऐप्स सहित कई अन्य ऐप्स शामिल होंगे।

Post a Comment

0 Comments