बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क से सटे बेतला मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के नेतृत्व में इस वर्ष बेतला में मुहर्रम पर्व पुरे धुम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। एक तरफ मुहर्रम इंतजामिया कमेटी ने बेतला बैंक मोड़ के पास भव्य तोरणद्वार बनाया है तो वहीं दूसरी ओर कमेटी के लोग मुहर्रम सातवीं तिथि 14 जुलाई को होने वाले कव्वाली का प्रोगाम को लेकर बेतला कर्बला परिसर में आकर्षक स्टेज बनाने में लोग जुटे हैं।
इसबारे में इंतजामिया कमेटी के जेनरल खलीफा बहाउद्दीन अंसारी ने बताया कि मुहर्रम को शांति और आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने और मुहर्रम जुलूस को ऐतिहासिक बनाने में कमेटी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं आवामी सदर हसीब अंसारी ने पांचवीं तिथि 12 जुलाई को सभी चौक-अखाड़ों में परंपरागत तरीके से मिट्टी रखे जाने की बात बताई। नतीजतन मुहर्रम पर्व को मनाने को लेकर इसवर्ष क्षेत्र के इस्लाम धर्मावलंबियों में बच्चे बुड्ढे नवजवानों में खासा उत्साह है।
0 Comments