बरवाडीह (लातेहार): आदिम जनजाति के चयनित लाभुकों के बीच दिनांक 23-07-2024 को झारखंड सरकार कल्याण विभाग की इकाई JTDS झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी CCD अन्तर्गत सहयोगी संस्था:- "जन जागरण केंद्र" के द्वारा महिला आदिम जनजाति (PVTG) परिवारों के आय सृजन गतिविधि हेतु THP (Targeting Hardcore Poor) अति निर्धन परियोजना के तहत ग्राम- सेवधरा,पंचायत- राखी कलां ,प्रखंड-मनिका, जिला-लातेहार में ग्राम प्रधान श्री मनि सिंह की अध्यक्षता में Livestock मुर्गी वितरण किया गया।
Primary में 1 महिला PVTG लाभुक को चारा सहित 13 पीस मुर्गी अनुदान पर प्रदान किया गया तथा Secondary में कुल 28 को 5-5 पीस मुर्गी नर और मादा मिलाकर दिया गया। इस कार्यक्रम में जन जागरण केंद्र के संस्था प्रतिनिधि बालेश्वर सिंह, मोहन राम लोहरा,LRP लालेश्वर परहिया,PVTG महिला लाभुक एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। वहीं लाभुकों में शांति देवी, एतवारिया देवी,ललिता देवी,सविता देवी, फुलमनिया देवी, गंगो देवी सहित कुल 29 महिला PVTG लाभुकों को मुर्गी प्रदान किया गया ।इसमें कई एकल महिला भी शामिल हैं, जो ग्राम सभा से पूर्व में चयनित किए गए थे।मुर्गी मिलने लाभुकों के चेहरे पर दिखीं ख़ुशी।
0 Comments