• दशकों बाद भी महक से पहचान जाते हैं अपनी मांद
Palamu : एक जमाना था जब बाघों के शिकार करने पर 25 रुपए का इनाम दिया जाता था और बाघ के चमड़ा के कारोबार का कोलकाता सबसे बड़ा केंद्र हुआ करता था. 29 जुलाई को वर्ल्ड टाइगर डे मनाया जा रहा है. पूरे विश्व में बाघों के संरक्षण के लिए अभियान चलाया जा रहा है और इनकी संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
हम अपनी खबर के माध्यम से आपको बता रहे हैं कि एक वक्त था जब बाघ का शिकार किया जाता था और उसके चमड़े का कारोबार होता. 1905 में अंग्रेजों ने सर्वे एंड सेटलमेंट गजट जारी किया था. इस सर्वे को डीएचआई सैंडर्स ने जारी किया था और इसे सैंडर्स रिपोर्ट भी कहा जाता है. इस रिपोर्ट में बाघों के शिकार एवं उससे जुड़े आंकड़ों का जिक्र था.
इस साल अब तक पलामू टाइगर रिजर्व के कैमरा ट्रैप में पांच बाघों के मौजूद होने की पुष्टि हुई है. पिछले साल यानी 2023 में यहां पर तीन बाघ होने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले 2018 में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघों की संख्या शून्य बताई थी, जबकि इससे पहले 2005 में यहां पर 40 बाघ मौजूद होने का बात कही गई थी. 2000 में यह आंकड़ा 38 रिकॉर्ड किया गया था. 1986 में पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघों की संख्या का आंकड़ा 60 दर्ज किया गया था. 1974 में पूरे देश में एक साथ जो टाइगर रिजर्व का गठन किया गया था उनमें से एक पलामू टाइगर रिजर्व भी था.
नक्सलियों के कब्जे में था पीटीआर, कमजोर होने के बाद मिलने लगे बाघ
पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघों की संख्या लगातार कम हुई है. हालांकि 2023-24 में पिछले एक दशक के आंकड़ों में सबसे अधिक संख्या को रिकॉर्ड किया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व नक्सलियों के रेड कॉरिडोर का हिस्सा रहा है. नक्सलियों का ट्रेनिंग सेंटर बुढ़ा पहाड़ भी पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है. तीन दशकों तक नक्सलियों का इलाके में कब्जा रहा, इस दौरान कई विस्फोट की घटना हुई है और दर्जनों बार मुठभेड़ हुई है.
किसी जमाने में यह इलाका गोली और विस्फोट की आवाज से गूंजता था. 2023-24 में पहली बार पलामू टाइगर रिजर्व के बूढ़ा पहाड़ से सटे हुए इलाकों में बाघों पर निगरानी के लिए ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए थे. नक्सलियों के खौफ के कारण इलाके में ट्रैकिंग कैमरा नहीं लगाया जाता था. पिछले दो वर्षों में पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की मौजूदगी के जितने भी सबूत मिले हैं सभी बूढ़ा पहाड़ कॉरिडोर से जुड़े हुए हैं.
पीटीआर के लिए मवेशी है बड़ी चुनौती, 1.67 लाख मवेशी इलाके में है मौजूद
पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जिसकी सीमा छत्तीसगढ़ के बलरामपुर और झारखंड के पलामू गढ़वा, लातेहार तक फैला हुआ है. पलामू टाइगर रिजर्व में 260 से भी अधिक गांव है. 2011 के जनगणना के अनुसार 1.67 लाख मवेशी है. यह मवेशी बाघों के लिए सबसे बड़ा खतरा है और उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण पलामू टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में दाखिल होते हैं. यह मवेशी पलामू टाइगर रिजर्व के ग्रास लैंड को नुकसान पहुंचाते हैं और वन्य जीव को पानी को संक्रमित कर देते हैं.
कैसे होती है बाघों की गिनती, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट डाटा का करता है अध्ययन
2014 से पहले बाघों की गिनती वैज्ञानिक तरीके से नहीं होती थी. बाघों के पद चिन्ह और उनके स्कैट को गिनती का आधार माना जाता. 2014 के बाद से बाघों की गिनती में वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाने लगा. इस दौरान बाघों के डाटा के अध्ययन के लिए ट्रैकिंग कैमरे लगाए जाने लगे, बाघों के स्कैट और उनके पद चिन्ह का सैंपलिंग वैज्ञानिक तरीके से किया जाने लगा. बाघों के शिकार और रहने वाले स्थान पर मल समेत अन्य सैंपल लिए जाने लगे. बाघों की गिनती के लिए डीएनए जांच भी शुरू हुई. जिसके बाद बाघों के आंकड़े में कमी आई. बाघों से जुड़े आंकड़े एवं डाटा का अध्ययन वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट देहरादून के द्वारा किया जाता है.
0 Comments