Ranchi: आज दिनांक 25 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के सभागार में उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड द्वारा डिजिटल इनिशिएटिव पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम दो सत्रों में विभाजित था, प्रथम उदघाटन सत्र और दूसरा तकनीकी सत्र था। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन, मंत्री, उच्च और तकनीकी शिक्षा, झारखंड , राहुल कुमार पुरवार, प्रधान सचिव, उच्च और तकनीकी शिक्षा, झारखंड, dr श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य और अन्य अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि चंपाई सोरेन, मंत्री, उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड ने अपने संबोधन में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की । इस क्रम में उन्होने कहा कि सरकार की ऐसी सोच और परिकल्पना होनी चाहिए कि ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को डिजिटल तकनीक से अवगत कराया जाएं ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर रोजगार की दिशा में प्रयत्नशील रहें। उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के विषय में बताया ।
कार्यक्रम डिजिटल इनिशिएटिव की समग्रता के विषय में और स्वागत संबोधन करते हुए उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव राहुल कुमार पुरवार ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई सारी योजनाऐं क्रियान्वित की गई है, जैसे उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप, बालिकाओं के लिए मानकी मुंडा स्कॉलरशिप, रिसर्च को प्रोत्साहन देने के लिए PhD कार्यक्रम में प्रवेश करने वालों को स्कॉलरशिप इत्यादि देने के प्रावधान पर विस्तृत चर्चा की।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही JET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालयों के साथ जुड़ कर अप्रेंटशिप और इंटर्नशिप जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा ताकि विद्यार्थियों का उच्च शिक्षा की ओर रुझान बढ़े इसके पूर्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षा को डिजिटल करने के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए हम सभी डीएसपीएमयू के परिसर में हम सभी विमर्श के लिए एकत्रित हुए हैं।
आगे उन्होंने कि उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के माननीय मंत्री और विभागीय सचिव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वर्ण कदम उठाए जा रहें हैं । इसके उपरांत संजय कुमार राकेश, एमडी , सीएससी, एसपीवी द्वारा डिजिटल रेगुलेशन इन एजुकेशन की विस्तृत व्याख्या की गई और बताया गया कि सीबीसी द्वारा आम नागरिकों की सुविधा के लिए 5.8 लाख सेंटर चलाए जा रहें। प्रथम सत्र में उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड और राज्य के विश्वविद्यालयों के मध्य कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इसके उपरांत दूसरे तकनीकी सत्र में विभाग के उप निदेशक डॉ.अनमोल कुमार लाल द्वारा पे फिक्सेशन पोर्टल और डॉ. धनंजय कुमार सिंह के द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पर विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में मंच संचालन dr शुचि संतोष बरवार और धन्यवाद ज्ञापन विभाग के उप निदेशक dr धनंजय कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड के अवर सचिव सैय्यद रियाज अहमद, राम निवास यादव, निदेशक, उच्च
शिक्षा विभाग, झारखंड, राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के शिक्षक और कर्मी मौजूद थे।
0 Comments