Hot Posts

6/recent/ticker-posts

CRIME NEWS: माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद भागे नक्सली

मनोहरपुर। मनोहरपुर-सराइकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्त पत्थरबासा व गिंडुम सीमा जंगल क्षेत्र में नक्सली व सुरक्षाबल के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों का भारी पड़ता देख नक्सली अंधेरे का फायदा उठा जंगल मे भाग खड़े हुए। दूसरे दिन रविवार को सर्च ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल नक्सलियों को घेरे के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।

शनिवार को हुई थी मुठभेड़

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जिले की पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा बटालियन के भारी संख्या में बल पत्थरबासा, गिंडुमव कोलभंगा के सीमावर्ती जंगल मे विशेष अभियान चला रही है। बीते शनिवार की रात सुरक्षा बल व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबल की ओर से अनुमानित 20 राउंड गोलीबारी के बाद सुरक्षाबल को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए।

इसे भी पढ़ें :दिल्ली से लौटने के बाद बनारस की गलियों में घूमे CM हेमंत सोरेन, बोले बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है

ये सामान बरामद

उसके बाद सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों का अस्थाई कैम्प से पुलिस को तिरपाल, बेग, गैलेन, कपड़े व कुछ दिनचर्या का सामान मिला है। पुलिस ने संदेह के आधार पर पत्थरबसा शारद कोचा टोला के दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। सूत्रों की माने तो दोनों नक्सली समर्थक व नक्सलियों के मददगार भी हो सकते है। फिलहाल पुलिस इस संबंद में कुछ भी बताने से कतरा रही है।

इसे भी पढ़ें :भजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जेपी नड्डा गरजे, संविधान की हत्या करने वाले कैसे बन गये रक्षक.....!

Post a Comment

0 Comments