Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिल्ली से लौटने के बाद बनारस की गलियों में घूमे CM हेमंत सोरेन, बोले बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी और मिर्जापुर स्थित मंदिर में पत्नी कल्पना सोरेन संग पूजा-अर्चना की। वे शनिवार की देर रात वाराणसी पहुंचे थे। सुबह पत्नी के साथ वे काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने विधिवत वहां पूजा-अर्चना की। वे काल भैरव मंदिर भी गए। हेमंत सोरेन ने इस दौरान बनारस की गलियां घूमी। वे काफी प्रसन्न थे। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है। वे मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर भी गए, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।


इसे भी पढ़ें:CRIME NEWS: माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद भागे नक्सली

गठबंधन के नेताओं से की थी मुलाकात

शनिवार को दिनभर दिल्ली में राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों का रुख किया था।शनिवार को उन्होंने नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श किया।

इसे भी पढ़ें:18 साल के लड़के ने दिल्ली के GTB अस्पताल में मरीज की गोली मारकर की हत्या

Post a Comment

0 Comments