Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chouparan: खड़े हाइवा से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,शॉर्ट शर्किट से लगी आग,उप चालक जिंदा जलकर हुआ राख,आग में झुलसा ड्राइवर गम्भीर


चौपारण : प्रखण्ड में लगातार दूसरे दिन भी बड़ा हादसा हुआ। जिसमें ट्रक के उपचालक का जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गया। घटना जीटी रोड के लोहावर स्थान के पास घटी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि जीटी रोड के किनारे खड़े एक हाइवा में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से ट्रक में अचानक आग पकड़ लिया। आग पकड़ने के बाद ट्रक का चालक किसी तरह से बाहर निकल कर जान बचा लिया। वहीं उपचालक ट्रक में ही दबे होने के कारण बाहर नहीं निकल सका और वह गाड़ी में ही जिंदा जल गया। 

इसे भी पढ़ें : कौन हैं झारखंड के नए राज्यपाल संतोष गंगवार? जानिए.......






इसे भी पढ़ें : Hemant Soren: सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत को चुनौती देने वाली ED की याचिका की खारिज

रात व घाटी होने के कारण वहां मौजूद लोग चाहकर भी मदद नहीं कर पाए। कुछ लोग जिसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया। मृतक का पहचान पिंटू यादव पिता सुदामा गोप पंचायत नवाडीह ग्राम नवाडीह पो सबलपुर थाना सरिया सबलपुर,गिरीडीह झारखंड के रूप में हुआ। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के देखरेख में आपदा मित्र एम्बुलेंस के चालक शक्ति कुमार चंद्रवंशी ने साहस दिखाते हुए जिंदा जले ब्यक्ति के कंकाल व जले मांस को अपने हाथों से एकत्रित किया। और उसे उसके घर गिरीडीह पहुंचाया।

इसे भी पढ़ें : बिहार की मानवी ने रचा इतिहास! बनी देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा... बोलीं "समाज के सामने अब वर्दी में जाऊंगी"

Post a Comment

0 Comments