Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Chatra: सिमरिया विधायक की पहल से आजादी के बाद पहली बार सड़क निर्माण की मिली प्रशासनिक स्वीकृति



  • आजादी के 76 वर्ष बाद घटेरी मोड़ से कैलाश राणा के घर तक  सड़क का नहीं हो पाया था निर्माण, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास  के प्रयास से मिली प्रशासनिक स्वीकृति
  • सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की जो सूरत और सीरत बदली है इसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ माननीय सिमरिया विधायक श्री किशुन कुमार दास जी को जाता है- प्रखंड अध्यक्ष कपिल दांगी

प्रतिनिधि चतरा

गिद्धौर ( चतरा) सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक किशुन कुमार दास के सार्थक पहल से सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड गिद्धौर में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत राशि से गिद्धौर प्रखंड के घटेरी मोड़ से कैलाश राणा के घर तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग से बनने वाली इस सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आरंभ होगा।

     गौरतलब है कि क्षेत्रवासियों ने इस सड़क में आवागमन से हो रहे समस्या से विधायक को अवगत कराया था जिसके बाद से लगातार विधायक  किशुन कुमार दास इन सड़कों के निर्माण को लेकर प्रयासरत थे। विधायक  के प्रयास से एक बार फिर क्षेत्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।


इस बावत क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और सभी देवतुल्य जनता ने विधायक  के प्रति आभार प्रकट किया है। जिसमे भाजपा गिद्धौर मंडल अध्यक्ष कपिल दांगी  , विधायक प्रतिनिधि सह जिला कार्यसमिति सदस्य लखन दांगी  , प्रखंड महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा , कैलाश राणा , प्रीतम यादव , विनोद यादव , महावीर राणा , नरेश यादव , दीपक यादव , बबलू कुमार साव , सुनील राणा  , विकाश दांगी , अजय यादव जी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments