चौपारण : चौपारण प्रखण्ड के समाजसेवी सह जबिकेएसएस समर्थक भुने जबश्वर यादव ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बरही विधानसभा में भय और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,बरही विधानसभा के वर्तमान एवं पुर्व जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले एक साज़िश के तहत बरही विधानसभा के लोगों को भयभीत कर चुनाव को प्रभावित करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, जिसका जवाब आनेवाला विधानसभा चुनाव में एक जुट होकर देना होगा भुनेश्वर यादव ने कई गावो का दौरा किया दौरा में मुन्शी सिंह, गणेश गंझु,बालो सिंह, कैलाश सिंह,छोटु कुमार, कैलाश यादव लक्षु सिंह कई युवा लोग शामिल थे ।
0 Comments