बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को लातेहार जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मकड़ी ने मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचन से संबंधित कार्यो की गति देने को लेकर बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक मे कहां गया कि एक जुलाई 2024 को अहर्ता मानते हुए जिनका 18 वर्ष पूर्ण हो गया है वैसे युवक ,युवती को मतदाता सूची मे नाम जोड़ने के लिए फॉर्म संख्या 6 भरने का निर्देशित करे। अगर किसी मतदाता का निधन हो गया है उसे मतदाता सूची में मार्किंग करते हुए फॉर्म संख्या 7 में भरकर नाम हटाने को कहां गया है। सभी बिएलओ को डोर टू डोर जाकर सर्वे करने को कहां गया। वही नाम, पता, जन्म तिथि एवं अन्य त्रुटियों को सुधारने के लिए फॉर्म संख्या 8 भरने को कहां गया। बैठक में पर्यवेक्षक एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे।
0 Comments