Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महालखी चेरिटेबल ट्रस्ट के आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का पंजीयन अंतिम

चौपारण : आगामी 17 जुलाई को होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह का पंजीयन पूर्ण हो चुका है और अब कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है ,दुल्हन का जोड़ा विशेष तौर पर गुजरात और दिल्ली के कारीगरों द्वारा बनवाया जा रहा है , विवाह में आशीर्वाद स्वरूप जितनी सामग्री देनी है, वह भी अंतिम चरण पर है। इसकी जानकारी उनकी टीम और ट्रस्ट के संस्थापक,भारतीय जनता पार्टी के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय प्रभारी सह समाजसेवी अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने दिया है ,उन्होने कहा विवाह मंडप और विवाह का पूरा तैयारी दिल्ली और राँची कि इवेंट कंपनी एकॉर्ड इवेंट कर रही है, अविनाश आर्या चंद्रवंशी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पूरी शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए वाराणसी और दक्षिणी भारत का थीम होगा।

पूरी शादी हिंदू रीति-रिवाज़ और वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न किया जाएगा ,साथ ही दक्षिण भारत के और वाराणसी के महाप्रखंड विद्वान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रों का उच्चारण के साथ विवाह सम्पन्न किया जाएगा और साथ ही यह भी कहा कि अगर अभी भी समाज में वैसे अनाथा या आर्थिक अभाव में वंचित बहन-बेटी अगर छूट गए हैं ,तो वह जल्द से जल्द उनकी टीम को संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments