Hot Posts

6/recent/ticker-posts

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के प्रयास से चांदोपतरा हुआ रौशन

विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के चांदोपतरा टोला में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण तीन सप्ताह से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ था। झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सह विष्णुगढ़ उपप्रमुख सरयू साव जी, पूर्व जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल, झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय संगठन मंत्री महेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने परिस्थिति को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग से संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। जिलाध्यक्ष श्री साव ने कहा कि समस्या ये नही कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया और गांव अंधेरा हो गया, समस्या ये है कि सरकार के पास इन परिस्थितियों का कोई विकल्प नहीं है। एक ट्रांसफार्मर बनाने में कई सप्ताह लग रहा है।

माही पटेल ने कहा कि झारखंड सरकार हम झारखंडियों का सिर्फ शोषण कर रही है और सुविधा बाहरियों को दे रही है। बिजली बिल के नाम पर अनाप शनाप बिल आ रहा है सुधार के लिए प्रखंड में विभाग का कहीं कोई व्यवस्था नहीं है।

पूर्व जिपसदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि सरकार पूरी तरह लापरवाह है आमजनमानस की समस्या सरकार की समस्या होनी चाहिए, लेकिन सरकार सिर्फ पूजीपतियों की गुलाम बन चुकी है, प्रखण्ड के कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर अभी खराब है। तीन सप्ताह बाद पुनः बिजली बहाल होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा।

मौके पर जिला परिषद् जयप्रकाश सिंह पटेल, महेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल, माही बाबू,महेश तुरी(वार्ड सदस्य),सुरेश तुरी,करण मिर्धा, किशोर महतो, रूपलाल साव,दसरथ महतो,आदि सैकड़ों महिला - पुरूष और ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments