जूते में छिपा था कोबरा…
पब्लिक कमेंट |
इस Reel को इंस्टाग्राम पर @sarpmitra_neerajprajapat नाम के यूजर ने शेयर कर लिखा- बारिश के दिनों में अपने जूते ठीक से देख कर पहने।
जाहिरतौर पर ऐसी डारावनी वीडियो देखकर लोग भी काफी सहम गए हैं और कमेंट्स में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक ही समय में सुंदर और डरावना दोनों है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि एक नया डर अनलॉक हो गया।
एक अन्य यूजर ने कमेंट्स में पूछा कि क्या मैं अकेला हूं जो इस सांप के छलांग मारने का इंतजार कर रहा हूं? वहीं एक बंदे ने लिखा- आजे से जूते पहनना बंद और चप्पल पहनना चालू। अब तक इस Reel को 5 करोड़ 70 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है। वहीं 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट पर लाइक का बटन दबाया हैं।
0 Comments