Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सावधान! पहनने से पहले जरूर देखें! पहनने के लिए उठाए जूते तभी आहट पाते ही फैला लिया फन, फिर जो हुआ........



Ranchi : मानसून का मौसम शुरू होते ही सांप, बिच्छू जैसे जानवर इधर-उधर छुपने की जगह ढूंढने लगते हैं. कई बार ये लोगों के घरों मे भी छिप कर बैठ जाते हैं. यही वजह है कि इस मौसम में सांप खूब नजर आते हैं. चूंकि बारिश के कारण उनके बिल पानी से भर जाते हैं, इसलिए सांप रेंगते हुए ज़मीन पर आते हैं और अपने रहने के लिए सुरक्षित जगह ढूंढने की कोशिश करते हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है. क्लिप में एक कोबरा जूते के अंदर छिपा हुआ दिखाई दे रहा है और जैसे ही जूता हिलाया जाता है, वह बाहर आ जाता है.

बारिश  के मौसम में दोगुनी सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि इस सीजन में कीड़े-मकौड़े और खूंखार सांप भी इंसानों के घरों में छिप जाते हैं। इंटरनेट पर ऐसी ही इंस्टाग्राम Reel वायरल हो रही है जिसमें जूते के अंदर से कोबरा ऐसे निकलता है कि मानों अभी डस लेगा। यह वीडियो हर इंस्टाग्राम यूजर को चौंका रहा है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी लोग जमकर इस वीडियो पर हैरानी जाहिर कर रहे हैं।

जूते में छिपा था कोबरा…

वायरल हो रहे इस क्लिप में जैसे ही शख्स अपने जूते के पास कैमरा लेकर जाता है और जूते को स्नैक कैचर से से छेड़ता है तो उसमें से महज 3 सेकंड में एक बड़ा सा चमचमाता हुआ कोबरा फन फैलाकर फुर्ती से बाहर आता है। इस वीडियो को देखते ही यूजर्स की हवाईयां उड़ गईं। क्योंकि अचानक से कोबरा का जूते से बाहर निकलना हर किसी को काफी डरावना लग रहा है।
 
पब्लिक कमेंट 



इस Reel को इंस्टाग्राम पर @sarpmitra_neerajprajapat नाम के यूजर ने शेयर कर लिखा- बारिश के दिनों में अपने जूते ठीक से देख कर पहने।

जाहिरतौर पर ऐसी डारावनी वीडियो देखकर लोग भी काफी सहम गए हैं और कमेंट्स में अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि एक ही समय में सुंदर और डरावना दोनों है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि एक नया डर अनलॉक हो गया।

एक अन्य यूजर ने कमेंट्स में पूछा कि क्या मैं अकेला हूं जो इस सांप के छलांग मारने का इंतजार कर रहा हूं? वहीं एक बंदे ने लिखा- आजे से जूते पहनना बंद और चप्पल पहनना चालू। अब तक इस Reel को 5 करोड़ 70 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है। वहीं 8 लाख से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट पर लाइक का बटन दबाया हैं।

Post a Comment

0 Comments