Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चौपारण पुलिस ने बालू लदा एक ट्रैक्टर किया जप्त, चालक फरार


एनजीटी लागू होने के बावजूद नही रुक रहा बालू का कारोबार

चौपारणः गुरुवार शाम थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में चौपारण पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को केवला से जप्त किया। बालू पकड़े जाने की सूचना मिलते ही अन्य ट्रैक्टर जंगल के रास्ते में ही दुबक गए। पकड़े गए ट्रैक्टर को फिर थाना लाया गया जहां एनजीटी के तहत ट्रैक्टर मालिक पर मामलाद र्ज कर अप्रैतर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई।

एनजीटी लागु होने के बावजूद नहीं थम रहा प्रखंड में बालू का अवैध कारोबार दस जुन से पंद्रह अक्टूबर तक एनजीटी लागु होने से नदियों से बालू का उठाव बंद है मगर चौपारण प्रखंड मे धड़ल्ले से अवैध बालू काकारोबार फल फुल रहा है। दिन-रात बालू लदा ट्रैक्टर जीटी रोड़ पर सरपट दौड़ती है, खबर है की बालू लदा ट्रैक्टर के पहले मोटरसाइकिल से तस्करों के गुर्गे निकलते हैं जो पुलिस-प्रशासन के आवाजाही पर नजर रखते हैं।

Post a Comment

0 Comments