चौपारण : चौपारण प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी कार्यकारणी की बैठक बुधवार को प्रो मंटू यादव प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक प्रखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि के पत्रांक 556 /2024 29-07.24 द्वारा प्राप्त निर्देश आलोक में माननीय विधायक उमाशंकर अकेला यादव विधानसभा (21) के आवास सह प्रखण्ड कांग्रेस कार्यलय में बैठक किया गया! इस को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई । जिसमे विपक्ष के नेता आदरणीय श्री राहुल गांधी जी के झारखण्ड आगमन पर विशेष रूप से कांग्रेस के लोगो ने खुशी व्यक्त की है. और राहुल गांधी जी के झारखण्ड आगमन पर स्वागत करने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ झारखण्ड के मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को जन-जन तक पहुचाने के लिए निर्णय लिया गया. बैठक में अध्यक्ष प्रो मंटू यादव,चौपारण,नागेंद्र कुशवाहा, रेवाली पासवान, प्रह्लाद सिंह,अभिमन्यु प्रसाद भगत,रामफल सिंह,बालकिशुन यादव,श्रीकांत सिंह,राजेश रंजन यादव,पप्पू यादव,मनोज यादव,सुरेंद्र सिंह,सुधीर सिंह , नीरज सिंह,कोठरी सिंह,बिशिनधारी महतो ,रामसुंदर प्रजापति,बीरबल साव अनेक लोग शामिल थे.
0 Comments