पत्थलगड़ा/चतरा: पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी के अलावे आम ग्रामीणों ने स्थाई सीओ व बीडीओ की पदस्थापन की मांग की है। स्थाई प्रखंड विकास पदाधिकारी व सीओ नहीं रहने के कारण कई विकास का कार्य बाधित हो रहा है। बता दें कि इसके पूर्व में भी सभी लोगों के द्वारा की गई मांग को लेकर चली खबर के बाद भी आज तक इस पर कोई आला अधिकारियों के द्वारा संज्ञान में नहीं लिया गया है। लोग लगातार स्थाई बीडीओ एवं सीओ की पदस्थापन को लेकर मांग कर रहें हैं। पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय में पिछले करीब चार महीना से स्थाई बीडीओ नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो गया है।
या यूं कहिए कि इन दिनों पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय बिना लगाम का घोड़ा हो गया है। लोगों ने उक्त बातें कहते हुवे कहा कि फिलहाल गिद्धौर बीडीओ के जिम्मे पत्थलगड़ा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कार्यों का निबटारा हो रहा है। प्रखंडवासियों का कहना है कि प्रभारी बीडीओ महीना में सिर्फ दो या तीन दिन ही प्रखंड कार्यालय आते हैं। और कब कार्यालय आते है और चले जाते है। सभी का कहना है कि प्रखंड कार्यालय में स्थायी रूप से बीडीओ एवं सीओ के नही रहने के कारण वृद्धा पेंशन, हर घर नल का जल योजना, आवास योजना, जातीय, आवासीय, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, दाखिल खारिज आदि से संबंधित कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र के सभी जन-प्रतिनिधि, समाजसेवी व गणमान्य लोगों के अलावे आम ग्रामीणों ने भी प्रशासन से जल्द ही बीडीओ एवं सीओ की पदस्थापन की मांग की है।
0 Comments