• सरकार के द्वारा दिये जाने वाला लाभ से घर परिवार और राज्य का करें नाम रौशन : मंत्री
चतरा : झारखंड के हेमंत सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता निर्धारित कार्यक्रम के तहत हंटरगंज ब्लॉक के जोरी हाई स्कूल, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय हंटरगंज, उत्कर्मित मिडिल स्कूल कांसीकेवाल में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम, किसानो के बीच बीज वितरण में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुएं। वहीं गोपालपुर स्थित बिरहोर टोला में खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शामिल हो कर दर्जनों बिरहोर परिवारों के बीच चावल, गेहूं, चने का दाल समेत अन्य सामग्रियों का वितरण किया।
वहीं एस एच जी समूह के महिलाओं के बीच 36 लाख का चेक वितरण किया गया। जोरी हाई स्कूल और परियोजना बालिका उच्च विद्यालय और उत्कर्मि मध्य विद्यालय कंशीकेवाल में दर्जनों छात्र एवं छात्राओं को बीच साईकिल वितरण कर खूब मन लगा कर पढ़ने की सलाह दिया। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को नसीहत करते हुए कहा कि खूब मन लगा कर पढ़े और घर परिवार के साथ राज्य और देश का नाम रौशन करें। आज इस आधुनिक युग में बालिका किसी भी क्षेत्र में बालक से कम नहीं है।
इस प्रतिस्पर्धा के युग में प्रतिभा का सम्मान किया जाता है और वही अपने जीवन में सफल होते हैं। सरकार के द्वारा दिया जाने वाला योजना तभी सार्थक होगा जब आप शिक्षा बेहतर ढंग से प्राप्त करें। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, चिकत्सा और स्वास्थ लाभ जन जन तक पहुंचा रही है। अध्यनरत छात्र छात्राओं को सरकार स्कॉलर शीप के माध्यम से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। दूर दराज से पढ़ने आने वाले छात्र छात्राओं को मुफ्त साईकिल मुहैया करा रही है।
इतना ही नहीं अब सरकार सास बेटी बहु योजना लाकर डीबीटी के माध्यम से घर की महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह भेजने जा रही है। जिसकी शुरुआत इसी माह से होने जा रहा है।जिले के सभी परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में स्थापना काल से उर्दू साहित्य के शिक्षक नहीं है जबकि सैकड़ों उर्दू भाषी छात्रा अध्यनरत इस प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात किया जायेगा। अगर सीट सेंगसन नही है तो इस दिशा में सार्थक कदम उठाए जाने की बात कही। कई जगहों पर पौधा रोपण भी किया गया। कई शोका कुल परिवार से मिल कर ढाढस बंधाया। इस मौके पर एसडीओ सुरेंद्र उरांव, बीडीओ निखिल गौरव कामन कशप ने मंत्री के आगमन पर बुके देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, मंत्री प्रतिनिधि देव लाल यादव, जिला मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, रश्मि प्रकाश, मुकेश भोगता, मनीष यादव, मुसाफिर यादव, मो मुमताज अंसारी, नंदकिशोर वर्मा, डोमन भारती के अतिरिक्त दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थें।
0 Comments