पत्थलगड़ा/चतरा : प्रखंड क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत में स्थित ग्राम सिंघानी के कब्रिस्तान में लगे ट्रांसफार्मर को सिंघानी के मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कब्रिस्तान में लगी ट्रांसफार्मर को हटाने और दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर मांग की है। वहीं उपस्थित लोगों ने बताया कि कब्रिस्तान में लगे ट्रांसफार्मर से आने जाने व अन्य कोई कार्य होने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मौके पर वार्ड सदस्य मोहम्मद इसराइल ने बताया कि मुख्य द्वार पर ठीक सामने ट्रांसफार्मर लगी हुई है इस कारण यहां किसी भी कार्य को लेकर आने जाने वाले लोगों को हमेशा भय बना रहता है।
जिससे ट्रांसफार्मर के आसपास से ही हम सभी को आना जाना होता है और कई बार हम लोग के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहते हैं। इससे कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बताते चलें कि ट्रांसफार्मर के पास कई बार 11 हजार का हाई वोल्टेज तार में शॉर्ट सर्किट होने से तार भी टूट चुका है। कई बार तो राहगीर भी करंट के चपेट में आने से बाल बाल बचें हैं, यहां तक कि शॉर्ट सर्किट होने से चिंगारी व अचानक आग उत्पन्न होते रहता है। जिससे हमेशा कोई बड़ा खतरा होने का संकेत रहता है।
इसके लिए यहां से ट्रांसफार्मर को हटाना अति आवश्यक है। सभी ने बिजली विभाग के कनीय अभियंता एवं जिले के अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द ही कब्रिस्तान में से ट्रांसफार्मर को हटाकर कहीं दूसरे जगह पर शिफ्ट करने की पहल की जाए। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के मो. मुस्तकीम, मो. आशिक, मो. नेंजाम, मो. फारूक, मो. तबरेज, मो. जसीम, मो. नसीम, मो. तफज्जुल, मो. तालिब, अब्दुल हफीज, मोहम्मद इसमाईल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें।
0 Comments