सर्वदलीय नेता सहित प्रबुद्धजन हुए शामिल, लोगो ने कहा - भविष्य में रचेगा इतिहास
बरही। करसो बरही पुल करसो के समीप स्वयं सेवी संस्थान विनोद प्रगतिशील फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय का विधिवत उद्घाटन कोडरमा की महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष के दादा जगलाल यादव, दादी सीमा देवी, जिप सदस्या प्रीति गुप्ता, बरही पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम, जेएमएम के बरही विस प्रभारी बिनोद विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष मो कयूम अंसारी, भाजपा नेता रंजीत चंद्रवंशी, जेबीकेएसएस के भुनेश्वर यादव, विहिप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, बुद्धिजीवी मंच के महेंद्र दुबे, नकुल राणा, कांग्रेस ओबीसी के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, बासुदेव यादव, फाउंडेशन के अधिकारी, सदस्यसहित सैकड़ों महिलाएं व बुद्धिजीवी मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट मंजीत यादव और संचालन नरेश सिंह ने किया।
फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य रघुनंदन गोप ने ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य जनसेवार्थ बताया. जिसकी स्थापना पिछले वर्ष किया गया था. जिसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक पिछड़ेपन पर कार्य करना है. उद्घाटन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि ट्रस्ट बहुत ही कम समय में लोगो के जेहन में अपना जगह बना लिया है. उपस्थित लोगो ने अपने संबोधन में ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए बड़ी के लिए एक आवश्यक कदम बताया. अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि उनके पिता समाज सेवा के लिए समर्पित रहे और जनसेवा में लगे रहे।
उनकी बढ़ती लोकप्रियता को उनके विपक्षी पचा नहीं सके. साजिश के तहत उम्रकैद की सजा काटनी पड़ रही है. उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से उन्होंने ट्रस्ट की स्थापना किया है. इसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित है. मुख्य अतिथि ने भी ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित महिलाओ को बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारो को बुलंद किया. उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियो के फर्क को बंद करे, दोनो एक समान प्यार के अधिकारी है. इस अवसर पर विधवा महिलाओं को फाउंडेशन की ओर से साड़ी देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर अतिथियों को फलदार वृक्ष के पौधे देते करते हुए उपस्थित लोगो से वृक्ष लगाओ और जीवन बचाओ के सिद्धांतो को अपनाने की अपील किया गया. उपस्थित लोगो ने फाउंडेशन के लोगो को बधाई देते हुए ट्रस्ट के निरंतर प्रगति के पथ पर चलते रहने की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम सफल बनाने में फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य यमुना यादव, मनोहर यादव, मो शरीफुल हक, प्रयाग यादव, उदय यादव आदि सदस्यो ने महती भूमिका निभाई. कार्यक्रम में जगदीश सिंह, पवन सिंह, रणजीत सिंह, राजकुमार दास, बीरबल सिंह, सूरज कुमार, आकाश कुमार, डब्लू यादव, डब्लू साहू, सरयू गोप, देवचंद यादव, भूषण सिंह, भुनेश्वर यादव, राजू गोप प्रयाग यादव, शशि भूषण सिंह के साथ सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।
0 Comments