रांची। राज्य में बालू के अवैध खनन, तस्करी, अबुवा आवास में भ्रष्टाचार के विरोध का अनोखा तरीका से भैरव सिंह ने अपनाया। उन्होंने गुरुवार को चुटिया पक्का कुआं के पास दुकान लगाकर 100 रुपये किलो बालू की बिक्री की।
भैरव सिंह ने बाकायदा एक वाहन में बालू लादकर दुकान खोली और तराजू-बटखरे के साथ बेचने के लिए दुकान लगायी। कई लोग ग्राहक बनकर पहुंचे और 100 रुपये किलो बालू खरीदा। बाजार की तरह तोल-मोल का दृश्य में देखने को मिला। महंगे दाम को लेकर ग्राहकों से नोकझोंक भी दिखी।
इस पर दुकानदार भैरव सिंह ने कहा कि झारखंड में बालू तो उसी को मिलेगा जो बहुत पैसे वाला हो या फिर मुख्यमंत्री जी का रिश्तेदार हो। आम आदमी को बालू खरीदने की औकात नहीं है। खनिज संपदा से सरकार की जेब गर्म हो रही है। बालू नहीं मिलने से विकास के बड़े-बड़े काम राज्य में रुके हुए हैं। अबुआ आवास में भ्रष्टाचार हो रहा है। झारखंड में झूठे वादे करने वाली सरकार है, जो नौकरी के वादे पूरे कर पा रही है विकास का।
0 Comments