लगातार जारी रहेगी विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी : जेई
बरही। विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद के लिखित शिकायत पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर बरही थाना में दर्जन भर लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में दिनेश सिंह, मुन्ना सिंह दोनो के पिता काली सिंह, जगदीश सिंह, राजू सिंह दोनो के पिता महादेव सिंह, जितेंद्र सिंह पिता तिलक सिंह, भोला सिंह पिता काली सिंह, विजय सिंह, रामचंद्र सिंह दोनो के पिता भादा सिंह, महादेव सिंह पिता जगदारनाथ सिंह सभी खैरा साहपुर गुड़ियो निवासी, तैयब खान पिता हाफिज खान, अब्दुल्ला खान पिता जलील अहमद, समसुदीन खान पिता हसी खान हथगड्डा बरकनगांगो निवासी का नाम शामिल है।
जेई ने बताया कि विद्युत ऊर्जा के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगा. बकाया बिल को लेकर कई उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा जा चुका है. परंतु वैसे उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान न करके चोरी छिपे टोक लगाकर बिजली का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोग यथा शीघ्र बकाए राशि का भुगतान कर वैध रूप से विद्युत उपभोग करे. अन्यथा पकड़े जाने पर दंड के साथ प्राथमिकी भी दर्ज होगी.
0 Comments