बरवाडीह (लातेहार): मनरेगा से संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किए जाने को लेकर बेतला पंचायत सचिवालय में बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों की अहम बैठक पंचायत की मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मौजूद रोजगार सेवक मनोज चंद्रवंशी ने सोशल ऑडिट टीम को योजनाओं का अभिलेख उपलब्ध कराया। वहीं योजना स्थल ग्रामवार दिखाने के लिए वार्ड सदस्यों को जिम्मेवारी दी गई। इसबारे में ऑडिट टीम के विपिन सिंह ने बेतला पंचायत में वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 ई० में मनरेगा से संचालित सभी पूरी-अधूरी योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण विधिवत किए जाने की बात बताई। बैठक में पंसस प्रतिमा देवी, प्रभारी पंचायत सेवक देवलाल राम, पूर्व मुखिया संजय सिंह, ग्राम प्रधान दुद्धेवर सिंह,आवास मित्र उमेश बैठा समेत सभी वार्ड सदस्य और ग्रामीण जनता मौजूद थे।
0 Comments