हेमंत सोरेन को बेवजह किया जा रहा था परेशान, साक्ष्य नही मिलने के कारण हुआ जमानत : अकेला
Barhi: शुक्रवार को बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रखंड परिसर स्थित विधायक कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लाख प्रयास करने के बावजूद हेमन्त सोरेन को जमानत मिल गई और एक बार पुनः हेमन्त सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। उन्होंने बताया कि वनवास से वापस आने के बाद हेमन्त सोरेन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण कर ली है। जेल से निकलते ही चम्पई सोरेन ने उन्हें अपना सत्ता सौप दिया और एक बार फिर राज्य के विकास का कमान उनके हाथो में सौप दिया गया है। विधायक श्री अकेला ने कहा कि हेमन्त सोरेन के नाम से कोई जमीन और रशीद निर्गत नही है।
5 महीने तक कोर्ट मांगते रहा लेकिन ईडी ने कोई इसका कोई जवाब नही दिया तब जाकर उन्हें जमानत मिली है। भाजपा ने संस्थाओं का जैसे दुरुपयोग किया है वह तानाशाही को प्रदर्शित कर रहा है। विधायक ने बताया कि भाजपा राज्य की जनता को गुमराह मर रही है कि अबुआ आवास, पेंशन योजना और राशन उनके द्वारा दिया जा रहा है जबकि जनता को वह बताना चाहते है कि राज्य सरकार एक एक जनता के विकास के प्रति उत्तरदायी है। उनका प्रयास है कि राज्य के सभी गांव का विकास हो। प्रधानमंत्री आवास नही मिलने के कारण अबुआ आवास राज्य सरकार ने लाया है और राज्य सरकार ही यहां की जनता को अबुआ आवास उपलब्ध करवा रही है।
इसे भी पढ़ें :इटखोरी प्रखंड भीम आर्मी भारत एकता मिशन संगठन की बैठक का हुआ आयोजन
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर प्रखंड के 15 पंचायत के लाभुकों को 14 जुलाई को अबुआ आवास, पेंशनधारी के लोगों को बुलाकर सर्टिफिकेट देकर उन्हें बताने का काम किया जाएगा कि राज्य सरकार उन्हें उक्त योजना उपलब्ध करवा रही है। जिसमें गौरियाकरमा, केदारुत, खोड़ाहर, बरही पूर्वी, पश्चिमी, करसो, कोनरा, रसोइया धमना, बेन्दगी, पंचमाधव, करियातपुर, दुलमहा, धनवार, रानीचुंवा शामिल है। विधायक श्री अकेला ने बताया कि राज्य सरकार किसानों का ऋण माफ कर रही है लेकिन मोदी जी अडानी और अम्बानी का ऋण माफ कर रहे है।
इसे भी पढ़ें :नए उद्यमियों को उचित प्रशिक्षण और मंच प्रदान कर रही सरिता पांडेय
उन्होंने बताया कि बरही प्रखंड में उनके प्रयास से अब तक 1900 पेंशन, 922 अबुआ आवास स्वीकृत हुआ है। इतना ही नही उन्होंने कहा कि अबुआ आवास के छुटे हुए लाभुको को नाराज होने की आवश्यकता नही है जल्द ही उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 21 से 49 वर्ष तक की महिला व बेटियों को पेंशन देने का काम करेगी। उनका लक्ष्य है कि बरही प्रखंड में दस हजार लाभुक इसका लाभ उठाएं। सबसे पहले इससे सम्बंधित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इतना ही नही राज्य सरकार लोगों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया करवा रही है।
बरही के व्यापारियों से ओवरलोड के नाम पर बिजली विभाग ने की थी वसूली, विधायक के पहल पर वापस हुआ पैसा
विधायक श्री अकेला ने प्रेस वार्ता कर बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले बिजली विभाग ने बरही के व्यापारियों से ओवरलोड के नाम पर पौने दो लाख रुपये की वसूली की थी, जिसके बाद व्यवसायियों ने उन्हे पूरी जानकारी दी। विधायक श्री अकेला के पहल करने के बाद सभी व्यवसायियों का पैसा वापस हुआ और विभाग के एसडीओ का तत्काल स्थानांतरण उनके प्रयास से हुआ।
इसे भी पढ़ें :Breaking News : हेमंत सोरेन आज शाम 5 बजे तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
उन्होंने बताया कि बरही विधानसभा की जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार को ऐसे पदाधिकारियों की जरूरत नही है जो सरकारी वेतन के अलावा जनता को लूटने का काम करेंगे, उनसे यह कतई बर्दाश्त नही होगा। उन्होंने कहा कि उनके पहल पर बरही के डॉ कृष्ण कुमार केशरी, बिनोद केशरी, कुणाल कतरियार, उदय गुप्ता, रमेश केशरी का पैसा वापस हुआ।
0 Comments