Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री मोदी का आस्ट्रिया दौरा, बोलें युद्ध का समाधान रणभूमि में संभव नहीं, विएना में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

• युद्ध का समाधान रणभूमि में संभव नहीं : प्रधानमंत्री मोदी 

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलन से मिलेंगे और चांसलर कार्ल नेहमर के साथ औपचारिक वार्ता करेंगे। वह ऑस्ट्रिया की एक दिवसीय यात्रा के लिए मंगलवार को मास्को से वियना पहुंचे। 1983 में इंदिरा गांधी के बाद 40 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है, जिसका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने और विभिन्न भू-राजनीतिक चुनौतियों पर सहयोग बढ़ाने के तरीकों की खोज करना है। प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया में व्यापारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद वे वियना में रहने वाले भारतीय प्रवासियों से बातचीत करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरा ऐतिहासिक: पीएम मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मेरी यह यात्रा ऐतिहासिक और विशेष है, 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया है, यह भी सुखद संयोग है कि यह यात्रा उस समय में हो रही है जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं. आज मेरे और चांसलर और नेहमर के बीच बहुत सार्थक बातचीत हुई, हमने आपसी सहयोग और मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की पहचान की है. हमने निर्णय लिया है कि संबंधों को रणनीतिक दिशा प्रदान की जाएगी, यह केवल आर्थिक सहयोग और निवेश तक सीमित नहीं है, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, नवीकरणीय ऊर्जा, हाइड्रोजन, जल एवं अपशिष्ट प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में एक-दूसरे के सामर्थ्य को जोड़ने का काम किया जाएगा.

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया चांसलर के साथ रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियाना में कहा, दोनों देशों की युवा शक्ति और विचारों को कनेक्ट करने के लिए स्टार्टअप ब्रिज को गति दी जाएगी. मोबिलिटी और माइग्रेशन पार्टनरशिप पर पहले से समझौता हुआ है. यह लीगल माइग्रेशन और कुशल कार्यबल की आवाजाही में सहयोग देगा. मैंने और चांसलर नेहमर ने विश्व में चल रहे विवादों, चाहे यूक्रेन में संघर्ष हो या पश्चिम एशिया की स्थिति. सभी पर विस्तार में बात की है. मैंने पहले भी कहा है कि यह युद्ध का समय नहीं है, समस्याओं का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता. चाहे वह कहीं भी हो, मासूम लोगों के जान की हानि अस्वीकार्य है.

Post a Comment

0 Comments