पदमा : पदमा प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित पदमा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र का उद्घाटन निवेदन समिति के संयोजक सह विधायक उमाशंकर अकेला यादव ने फीता कटकर किया उद्घाटन कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने बुके देकर स्वागत किया और विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ। किया कार्यक्रम में सरजू प्रसाद सिंह सिविल सर्जन हजारीबाग,अंचला अधिकारी मोतीलाल हेमरोम,प्रमुख विना देवी,उपप्रमुख सतेंद्र राणा,सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल मेहता,रवि शंकर अकेला यादव जिला परिषद सदस्य चौपारण 2,विधायक प्रतिनिधि अनिल मेहता,संजय यादव विषसुत्री अध्यक्ष,जिला परिषद सदस्य बसंत प्रसाद मेहता ,गौतम मेहता अध्यक्ष कांग्रेस आई,प्रो मंटू यादव अध्यक्ष चौपारण कांग्रेस आई, मुखिया शांति देवी सरैया,सबिता देवी कुट्टीपिसी,सुनीता देवी करर , मुखिया चंचला देवी,सुनील मेहता,विजय मेहता,कामेश्वर प्रसाद मेहता पंचायत समिति कुट्टीपीसी,अजय मेहता उप मुखिया,शारदा देवी पंचायत समिति, नईम जावेद अध्यक्ष मुस्लिम सेल,नवीन कुमार यादव,सोनू कुमार दास,बीरबल कुमार साहू,नागेंद्र कुमार,विकास कुमार गुप्ता सहित हजारों की संख्या लोग शामिल थे ।
0 Comments