Hot Posts

6/recent/ticker-posts

इटखोरी पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद हुई अफीम और ब्राउन शुगर


अखिलेश पाण्डेय

इटखोरी(चतरा) इटखोरी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इटखोरी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर धनखेरी बजरंग बली मंदिर के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से लगभग 1 किलो 300 ग्राम अफीम और 100 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH02Y 9043 है में सवार होकर दो 

व्यक्ति इटखोरी में अफीम और ब्राउन शुगर बेचने जा रहे हैं। इस गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इटखोरी पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० हरिद्वार प्रसाद मंडल सशस्त्र बल के साथ थाने से प्रस्थान किए और इटखोरी के गाँधी चौक में वाहन चेकिंग कर रहे शुरू कर दिए इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आए और पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि, उन्हें पुलिस बल ने पकड़ लिया।

पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान भीम यादव (उम्र 37 वर्ष) और रामानंद दाँगी (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों तस्कर चतरा जिले के राजपुर थाना अंतर्गत जोरी गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में, इटखोरी थाना में कांड संख्या 80/2024, दिनांक 31.07.2024, धारा 18 (b)/28/29 और 21(b)(c)/22(b)(c) N.D.P.S Act के तहत मामला दर्ज दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments