Hot Posts

6/recent/ticker-posts

टंडवा पुलिस ने बालू तस्करों पर कसा नकेल, रात के अंधेरे में अवैध बालू ढुलाई में लगे आठ ट्रैक्टर जप्त

डेलीखबर 99 ब्यूरो

टंडवा (चतरा):  जिले के टंडवा थाना की पुलिस ने लम्बे अर्से के बाद बालू माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। चतरा एसपी विकास पांडेय के निर्देश पर रात के अंधेरे में बालू की अवैध परिवहन की मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अनिल उरांव के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी कर कार्रवाई की हैं। साथ ही बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त करने में सफलता पाई है। टंडवा में पहली बार बालू माफियाओं के आर्थिक स्रोत पर टंडवा पुलिस की करारा प्रहार हुआ है।

रात के अंधेरे में टंडवा के दुदुआ उतराठी नईपारम गोंदा नदियों से लगातार बालू की तस्करी में लगे आठ ट्रैक्टरों को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर जब्त किया है। जिन में चार ट्रैक्टरों में बालू लोड है। जबकि चार अन्य ट्रैक्टर पुलिस की कार्रवाई को देखकर लोड बालू को खाली कर भागने के दौरान पुलिस ने खदेड़कर कर उन्हें पकड़ा है।

टंडवा पुलिस की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया माफियाओं के इशारे पर सभी ट्रैक्टर नदी से बालू का उठाव कर टंडवा एनटीपीसी के विभिन्न कंपनियों अवैध परिवहन कर रहे थे। जिस पर पुलिस की टीम ने करवाई किया है। मामले में टंडवा इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सभी आठ ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी ट्रैक्टरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नदियों से बालू का अवैध उठाव नहीं करने दिया जाएगा साथ ही अवैध बालू परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments