प्रतिनिधि- डेलीखाबार 99
इटखोरी (चतरा) : शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय सभागार में डीएमएफटी मद का प्राथमिकी करन को लेकर एक बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सोमनाथ बांकीरा के साथ प्रखंड प्रमुख प्रिया कुमारी, जीप परिषद सदस्या, कोनी मुखिया रंजय भारती मौजूद थे। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सोमनाथ बांकिरा ने डीएमएफटी मद के बारे में प्रमुख जीप सदस्या मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को जानकारी दी। मौके पर उन्होंने कहा कि नई योजनाओं के लिए ग्राम सभा मुखीया पंचायत समिति सदस्य जल्द से करें और उस योजना को भी जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। इस मौके पर मुखीया बद्री यादव, रामदेव यादव, रीता देवी, आरती देवी,सोनी कुमारी, किरण देवी,जितेंद्र रजक, पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी,प्रीति कुमारी ठाकुर,रूबी देवी, कंचन देवी समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments