Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएमएफटी मद का प्राथमिकी करन को लेकर बैठक हुयी संपन्न

इटखोरी (चतरा) : शुक्रवार को प्रखण्ड कार्यालय सभाकर भवन में डीएमएफटी मद का प्राथमिकी करन को लेकर बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सोमनाथ बांकिरा,प्रमुख प्रिया कुमारी, जीप परिषद सदस्य सरिता देवी, बीडीओ, कोनी मुखिया रंजय भारती मौजूद थे। इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ बांकिरा ने डीएमएफटी मद के बारे में प्रमुख जीप सदस्य मुखिया व पंचायत समिति सदस्य को जानकारी दी। मौके पर उन्होंने कहा की नए योजनाओं का ग्राम सभा मुखीया पंचायत समिति सदस्य जल्द से करें उस योजना को भी जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। इस मौके पर मुखीया बद्री यादव, रामदेव यादव, रीता देवी, आरती देवी,सोनी कुमारी, किरण देवी,जितेंद्र रजक, पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी,प्रीति कुमारी ठाकुर,रूबी देवी, कंचन देवी समेत अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments