क्या आपको भी हॉन्टेड जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक है? अगर हां, तो आपको हिमाचल प्रदेश की इस जगह को एक्सप्लोर करने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।
भारत में कई ऐसी जगह हैं जहां के रहस्यों की चर्चा दुनिया भर में काफी ज्यादा मशहूर है। हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी कुछ भूतिया जगह हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना हर किसी के बस की बात नहीं है। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती देखने के लिए देश-विदेश से अच्छी खासी तादाद में टूरिस्ट्स आते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश की कुछ रहस्यमयी जगह भी टूरिस्ट्स को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। आइए ऐसी ही एक हॉन्टेड लोकेशन के बारे में जानते हैं जहां पर जाकर आपका डर लगना लाजमी है।
दुखानी हाउस का रहस्य
हिमाचल प्रदेश में स्थित दुखानी हाउस को हॉन्टेड हाउस माना जाता है। हिमाचल की खूबसूरत वादियों के बीच में स्थित इस जगह की कहानी टूरिस्ट्स के मन में डर पैदा करने के लिए काफी है। माना जाता है कि इस घर में एक बूढ़ा आदमी रहता था जिसकी अचानक मौत हो गई थी। ब्रटिश शासन के दौरान आदमी ने इस घर के अंदर खुद को गोली मार ली थी।
भटकती है आत्मा?
इस जगह के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि इस बूढ़े आदमी की आत्मा अभी भी इस घर में भटकती है। माना जाता है कि इस घटना के बाद से इस घर में अनहोनी घटनाएं होने लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों को इस घर के अंदर बूढ़ा आदमी दिखाई भी दिया था। दुखानी हाउस अब वीरान है और इस घर में अब कोई भी नहीं रहता है।
0 Comments