Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पूर्व विधायक और जिला परिषद सदस्य रविशंकर यादव अकेला प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज,दोनों तरफ से पड़े अलग अलग सात आवेदन

चौपारण : बरही विधानसभा के विधायक उमाशंकर अकेला यादव और पूर्व विधायक के पुतला दहन के बाद में 9 जुलाई को हुआ बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है.दोनों के समर्थकों द्वारा चौपारण थाना में अलग अलग आवेदन देकर कारवाई की मांग किया गया है.थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया मंगलवार के प्रकरण मामले में कुल सात आवेदन प्राप्त हुआ. जिनमें कुछ आवेदनों पर मामला दर्ज किया जा चुका है.अन्य पर भी मामला दर्ज की तैयारी की जा रही है. वहीं प्रशासन की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया की जा रही है.दोनों ओर से प्राप्त आवेदन के अनुसार लगभग 50 से 60 लोग नामजद और लगभग 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया जा रहा है. जिसके बाद दोषियों पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

उक्क्त प्रकरण मामले में विधायक पुत्र सह जिप सदस्य रवि शंकर अकेला,चैथी मुखीया उपेंद्र यादव उर्फ गुलाबी यादव और पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव के द्वारा मंगलवार देर शाम को थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.जब की घटना के दूसरे दिन बुधवार को विधायक उमाशंकर अकेला के समर्थक विधायक प्रतिनिधि बाल किशुन यादव (ककरौला),डीलर राजा राम गुरु (गुरुबारा), सजंय यादव (बृन्दा) और बाल्की यादव ( कोरियाडीह, डेबो ) द्वारा भी आवेदन देकर कानूनी कारवाई की मांग की गई है.थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया की चौपारण में 144 धारा लागू की गई है कोई भी इसका उलंघन पाए जाने पर करवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments