Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रांची: पहाड़ी मंदिर में दूसरी सोमवारी पर भोले बाबा को मनाने उमड़े श्रद्धालु



Ranchi: राजधानी में दूसरी सोमवारी पर 29 जुलाई को बहती भक्ति बयार से शिव भक्त निहाल हुए. भोले बाबा को मनाने आस्था का सैलाब उमड़ा. देवालयों में अहले सुबह से देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. रिमझिम बारिश तो कभी धूप कभी छांव, क्षण-प्रतिक्षण बदलते मौसम के मिजाज को ईश्वर का आशीष मान, बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव के जलाभिषेक और पूजन कर मनोवांक्षित फल की कामनाएं की. पहाड़ी मंदिर और सुरेश्वर धाम, चुटिया और अंगड़ा बाड़ी, खूंटू का अलग आकर्षण रहा. यहां स्थानीय और बाहर से आये लगभग एक लाख से ज्यादा कांवरियों और श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया.

हालांकि गलि-मोहल्ले में कई नए मंदिर प्रतिष्ठित होने से भी भीड़ बट गयी. पहाड़ी मंदिर में विगत वर्षों की तरह इस बार भक्तों का रेला नहीं रहा. सुरेश्वर धाम में विगत वर्षों से ज्यादा भीड़ उमड़ी. यहां दूसरी सोमवारी के मौके पर दिन के एक बजे तक लंबी-लंबी कतार लगी रही. मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश साहू के अनुसार लगभग 25 हजार से ज्यादा भक्तों ने सुबह तीन बजे से दोपहर बाद तक सुरेश्वर महादेव को जल चढ़ाया. संध्या शृंगार-आरती में भी बड़ी संख्या में भक्तो ने हिस्सा लिया.

सरकारी पूजा में भाग लेने सपत्नीक पहुंचे डीसी

कांवरियों की भीड़ के मद्देनजर पहाड़ी मंदिर का पट रात ढाई बजे ही खोल दिया गया. पुजारी पिंटू और मनिकांत पांडेय ने सरकारी पूजा करायी. इसमें सपत्नीक डीसी राहुल सिन्हा, एसडीएम उत्कर्ष कुमार, पूर्व गृह सचीव एनएन पांडेय,मनीष रंजन, पहाड़ी मंदिर के राजेश कुमार साहू राजू और बादल सिंह ने खास तौर से हिस्सा लिया.

पहाड़ी बाबा का किया गया पुष्प शृंगार

भक्तों ने पहाड़ी बाबा का संध्या पुष्प शृंगार कर आरती उतारी. छप्पन भोग लगाया. दर्शन-पूजन और प्रसाद वितरण के साथ रात साढ़े नौ बजे मंदिर का पट बंद हुआ. शहर के अन्य शिवालयों में भी भव्य संध्या शृंगार कर आरती उतारी गयी. विशेष भोग भोले बाबा को निवेदित किया गया.

Post a Comment

0 Comments