Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक उमाशंकर अकेला ने बरही में स्वीकृति पत्र सह परिसंपति का किया वितरण

जन्म से अंतिम समय तक प्रोत्साहन राशि दे रही है झारखंड सरकार: विधायक

बरही : बरही नगर भवन में स्वीकृति पत्र सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में 15 पंचायत के महिला पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन बीटीएम राकेश कुमार ने किया। बतौर मुख्य अतिथि निवेदन समिति के सभापति सह बरही विधायक उमाशंकर अकेला उपस्थित हुए। विधायक समेत मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक उमा शंकर अकेला यादव ने अपने हाथों से प्रथम फेज में स्वीकृत 922 अबुआ आवास योजना में 30 लाभुको को सांकेतिक रूप से स्वीकृत पत्र के साथ पौधा वितरण किया। 

शेष 4 लाभुक को भुगतान प्रक्रियाधीन बताया। इस दौरान जेएसएलपीएस के माध्यम से 9 लाभुकों को 36 लाख की क्रेडिट लिंक ऋण वितरण, 96 लाभुकों को बत्तख चूज़ा वितरण, 11 लाभुकों को 4 बकरी के साथ एक बकरा का वितरण, कल्याण मद से 8 छात्राओं को साइकिल वितरण, 123 लाभुकों को पेंशन वितरण, 10 कृषकों को केसीसी कार्ड का स्वीकृति, बिरसा कूप 5 लाभुकों को दिया गया। 3 लाख 95 हजार प्रति 5 लाभुको को बिरसा कूप वितरण, कृषि विभाग से 10 कृषक में प्रति कृषक को 60 हजार का केसीसी ऋण वितरण, खाद आपूर्ति विभाग से 15 को नया राशन कार्ड का वितरण किया।

वही विधायक ने राज्य सरकार का संचालित सभी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया। वही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब गुरबा के लिए जन्म से अंतिम समय तक प्रोत्साहन योजना चल रही है।


महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए कई विशेष योजनाएं संचालित है। लेकिन भाजपा के लोग लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की योजना बताकर आमजन को दिग्भ्रमित करने का काम किया गया है। हमारी सरकार ने 4 सौ में गैस सिलेंडर दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने बीपीएल परिवार को गैस सिलेंडर बंटवाकर प्रति गैस सिलेंडर हजार रुपए से अधिक कर दिया है, अब बीपीएल परिवार के लोग की चूल्हा महंगाई के कारण पुनः गोएठा पर बन रहा है। वहीं बीडीओ सीआर इन्दवार ने कहा कि सीएम बहन बेटी स्वालंबन योजना सप्ताह के अंदर ही शिविर लगाकर आवेदन लिया जाएगा। वही जानकारी देते हुए बताया कि दूसरा फेज में 960 अबुआ आवास का सूची जिला से मांगा गया है।

मौक़े पर विधायक विस प्रतिनिधि छ्ठ्ठू गोप, प्रमुख मनोज रजक, बीडीओ सी.आर. इन्दवार, सीओ रामनारायण खलको, 20 सूत्री सदस्य इकबाल रजा, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, शशि जायसवाल, तौकीर रजा, मो वारिस, बीएसओ संजय यादव, डॉ एमओ मुकेश कुमार सिंह, बीटीएम राकेश कुमार, बीपीआरओ सावना मांझी, छोटेलाल यादव, करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, कोनरा मुखिया यास्मीन तबस्सुम, प्रदीप निषाद, रिजवान अली, मो सागीर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments