Hot Posts

6/recent/ticker-posts

देवघर में हुआ बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत,निशिकांत दुबे पहुंचे मौके पर


देवघर :– शहर में रविवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक तीन मंजिली इमारत ढह गई, जिसमें दस से बारह लोग फंसे गए। सीता होटल के पास गिरी इमारत के मलबे से अब तक दो लोगों को निकाला गया है। इनमें से एक मनीष दत्त द्वारी की मृत्यु हो गई। जेसीबी और मजदूरों को बुलाकर गिरी हुई इमारत का मालवा हटवाया जा रहा है।

पहला रेस्क्यू सुबह 8:30 बजे हुआ। एनडीआरएफ टीम ने अनुपमा देवी को बाहर निकाला। दूसरा रेस्क्यू 9:35 बजे हुआ। अनुपमा के पति मनीष दत्त द्वारी को निकालकर एनडीआरएफ टीम ने सदर अस्पताल भेजा, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीता होटल के समीप बमबम बाबा पथ हंसकुप मुहल्ले में जिस वक्त हादसा हुआ, भवन में तीन परिवार की तीन महिला समेत कुल नौ लोग अंदर थे। मुहल्ले वालों ने दो लड़कियों सुभानी कुमारी और पीहू कुमारी को निकाला, लेकिन तीन महिला सहित सात लोग फंसे रह गए। दिनेश वर्णवाल, दिनेश की पत्नी अनुपमा देवी, सुनील कुमार यादव, सुनील की पत्नी सोनी देवी व सुनील का पुत्र सत्यम कुमार मलबे में फंसा है। सभी को निकालने में एनडीआरएफ की टीम जुटी है। इस हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे सूचना मिली कि एक इमारत गिर गई है। लोग परेशान हैं। सभी लोग आ गए, लेकिन रेस्क्यू टीम एक घंटे बाद पहुंची।

Post a Comment

0 Comments