Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हेहेगड़ा स्टेशन में रेलवे दुर्घटना रोकने वाले पॉइंट्समैन को डीआरएम ने किया सम्मानित

लातेहार : धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह – बरकाकाना रेल खंड के हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन में कार्यरत प्वाइंट मैन प्रशांत कुमार को रेल सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिए धनबाद मंडल के रेल मंडल, रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने सम्मानित किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों 18 अप्रैल 2024 को हेहेगड़ा हाल्ट स्टेशन में कार्यरत प्वाइंट मैन प्रशांत कुमार रात्रि में अपनी ड्यूटी के दौरान गुजर रहे लोडेड मालगाड़ी की एक वैगन में हॉट एक्सल में आग लगते हुई देख कर इसकी सूचना तत्काल रेल कन्ट्रोल रूम एवम बरवाडीह स्टेशन को देते हुई हॉट एक्सेल में आग लगे मालगाड़ी को तत्काल खड़ा करवाया, जिससे आगलगी की एक बड़ी घटना टल गई।वहीं, इससे होने वाली बड़ी रेल दुर्घटना को समय रहते टालने का कार्य किया गया। रेलवे ने इस विशिष्ट योगदान के लिए धनबाद मंडल रेल मुख्यालय में आयोजित एक सादे सम्मान समारोह कार्यक्रम में कमल किशोर सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र एवम उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। 

मौके पर धनबाद मंडल रेल के कई अधिकारी उपस्थित थे। वहीं, हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन में कार्यरत प्रशांत कुमार को मिले इस विशिष्ट प्रशस्ति पत्रके लिए हेहेगड़ा स्टेशनमें कार्यरत स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेल कर्मियों ने प्रशांत कुमार को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments