Hot Posts

6/recent/ticker-posts

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में कवि सम्मेलन पर विशेष सेमिनार, कवि फिरोज बच्चों से हुए रुबरू


• अगामी 27 जुलाई को श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में होंगा भव्य कवि सम्मेलन: प्राचार्य

श्रबि/ बरही

बरही देवचंदा मोड़ स्थित श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में अगामी 27 जुलाई को होने वाले कवि सम्मेलन पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बरही के प्रसिद्ध कवि व शायर फिरोज ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपनी विशिष्ट शायरी से बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वह अपनी कविताओं और गज़लों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए नजर आए। उन्होंने हास्य कविताओं के माध्यम से बच्चों को हंसाया और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहे। अपनी शायरी की पेशकश की जिसमें उन्होंने भावनाओं और जीवन के विभिन्न पहलुओं को अभिव्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने हास्य कविताओं के माध्यम से बच्चों को हंसाया और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहे। इस आकर्षक और रोचक सत्र ने सभी बच्चों को खुशी से भर दिया।


विद्यालय के प्राचार्य रोहित सिंह ने सेमीनार के आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि केवल अकादमिक पाठ्यक्रम तक सीमित रहना पर्याप्त नहीं है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कलाओं और विचारों से परिचित कराना आवश्यक है। इससे न केवल उनकी सोचने की क्षमता में वृद्धि होती है, बल्कि उनकी सामाजिक और मानसिक विकास भी होता है। श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल ऐसे कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन करता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। सेमीनार के दौरान फिरोज ने बच्चों से रुबरू होते हुए कविता, गज़ल, और शायरी के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और बच्चों को इन कला रूपों के महत्व के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य रोहित सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में होने वाले कवि सम्मेलन की तैयारी के अंतर्गत यह आयोजित किया गया।

Post a Comment

0 Comments