विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत गाल्होवार पंचायत के केंदुआडीह गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विगत दो सप्ताह से पूरे गांव में अंधेरा छाया हुआ था। जेबीकेएसएस के इंजीनियर मुकेश कुमार महतो, जिला अध्यक्ष सरयु साव, प्रखंड महामंत्री गुलाब कुमार महतो एवम शुभम कुमार ने संबंधित मामले को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग से बातचीत कर नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया। उपलब्ध कराए गए नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बुधवार को किया गया।
उद्घाटन के समय मौके पर पूर्व जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह पटेल, माही पटेल, सन्नी कुमार, रामलाल कुमार महतो, भूपेन्द्र कुमार, माही बाबू, नेमचन्द महतो, निर्मल महतो, गंगाधर कुमार महतो, हिरामन महतो, डेगलाल महतो, विजय कुमार, संजय कुमार, रतनलाल महतो, हुलाश महतो, धनेश्वर महतो, अरुण कुमार बर्नवाल, ऋषि कुमार, सचिन कुमार, ताहिर अंसारी, कैलाश महतो, बालगोविंद महतो, सुकर महतो, दुलारचंद महतो, नेमचन्द महतो, शांति देवी (वार्ड सदस्य) समेत सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
0 Comments