Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधायक के प्रयास से बरही के छह सड़को का होगा सुदृढ़ीकरण, प्रशासनिक स्वीकृति मिली

बरही विधानसभा क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता : उमाशंकर अकेला

बरही : बरही विधायक उमाशंकर अकेला के प्रयास से बरही प्रखंड के पांच व पदमा प्रखंड के एक सड़क का सुदृढ़ीकरण जल्द होना तय हैं। जिसे लेकर प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल चुकी है। ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, हजारीबाग के लिए अन्य ग्राम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में छह पथों की सुदृढीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर पत्र जारी किया गया है। डीएवी पब्लिक स्कूल से कारीमाटी तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 2.850 किलोमीटर 157.0635, खोडाहर से केदारूत तक पथ का सुदृढीकरण कार्य 5.100 किलोमीटर 313.290, जी०टी०रोड से पुरहारा तक पथ का सुदृढ़ीकरण 2.100 किलोमीटर 150.857, डीएवी पब्लिक स्कूल से पडीरमा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 2.100 किलोमीटर 111.650, तिलैया से कोल्हुआकला तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 6.150 किलोमीटर 400.416, केवला मोड़ से बरदेवा तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 2.750 किलोमीटर 141.414 स्वीकृत्यादेश की राशि (लाख में) शामिल है। इस बाबत विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। लोगों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ और गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना से लाभान्वित करवाना उनका उद्देश्य है।


Post a Comment

0 Comments