बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ पहुंचे हुए अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया जिसमें उप प्रमुख बिरेंद्र जायसवाल,जीप सदस्य संतोषी शेखर,बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यशवंत लकड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर परिवार स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लगाए गए इस परिवार स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ संहिताओं के साथ -साथ अन्य स्वास्थ कर्मी शामिल हुए।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यशवंत लकड़ा ने बताया कि गुरुवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ कार्यक्रम के माध्यम से सीएचसी में परिवार कल्याण स्वास्थ्य मेला में उक्त शिविर के माध्यम से परिवार कल्याण के तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं परिवार नियोजन के अन्य अस्थायी सेवाओं से संबंधित कार्यक्रम चलाया गया है।
इस कल्याणकारी योजना के तहत निर्धारित कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन एवं जनमानस को इसके लिए प्रेरित करने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अपेक्षित है। उक्त कार्यक्रम में सभी क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोगों की उपस्थिति के साथ वीटीटी, एएनएम,पारा मेडिकल कर्मी,एमवाईसी,स्वास्थ सहिया शामिल हुई।
वहीं पश्चिमी जीप सदस्य संतोषी शेखर ने अपने संबोधन में कहां कि इस बार एनजीओ के बजाय स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी चिकित्सा दल के माध्यम से विश्व जनसंख्या दिवस परिवार स्वास्थ्य मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को पुरूष नसबंदी महिला बंध्याकरण का कामों को करेंगे ताकि भविष्य में परेशानी उत्पन्न न हो सके। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यशवंत लकड़ा ने अपने संबोधन में शिविर में उन्होंने बताया कि 11 जुलाई से 10 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसमें जनसंख्या नियंत्रण केसै हो उसका पुरा ख्याल रखा जाएगा। वहीं शिविर में चयनित लाभुकों के बीच पहल कीट वितरण की गई।
0 Comments