Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार व समस्याओं पर सरकर गंभीर नहीं


• कल्याणकारी योजनाओं एवं राजसत्ता में मोमिनों की उचित भागीदारी मिले:आबिद अली

• झारखंड प्रदेश मोमीन कॉन्फ्रेंस की राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए क‌ई महत्वपूर्ण निर्णय: प्रदेश महासचिव अरसदुल कादरी 

बरवाडीह (लातेहार): रविवार को रांची में अंजुमन इस्लामिया सभागार  में झारखंड प्रदेश मोमिन कॉन्फ्रेंस की राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी की अध्यक्षता में  हुई। बैठक में मोमिनों के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आबिद अली अंसारी ने कहां की मोमिन कॉन्फ्रेंस मोमिनों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक व राजनीतिक  उत्थान के लिए संघर्षरत है। झरखंड सरकर की उपेक्षा एवं अधिकारियों की अनदेखी के करण राज्य के अल्पसंख्यक उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों से संबंधित संवैधानिक  अधिकार तथा समस्याओं पर सरकर गंभीर नहीं है ।

 वर्तमान सरकर ने कई सराहनीय कार्य किए परंतु अल्पसंख्यकों के ज्वलंत मुद्दे गौण रहे । श्री अली ने कहां की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं एवं राज सत्ता में मोमिनों की उचित भागीदारी मिले। उन्होंने कहां कि  मोमिनों को अपने हक और अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। आगे उन्होंने कहां कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन द्वारा मोमिनों को उचित भागीदारी नहीं मिली तो मोमिन कॉन्फ्रेंस कड़े निर्णय लेने पर मजबूर होगी । इस अवसर पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने कहां कि झरखंड में मोमिनों को राज सत्ता में उचित भागीदारी दी जाए तथा अल्पसंख्यकों के शिक्षा एवं विकास से जुड़े बोर्ड आयोग निगम एवं समितियों का अविलंब गठन किया जाए । 


प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी ने अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों की मूलभूत समस्याओं के सामाधन करते हुए उन्हें अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान के मान्यता प्रदान करने की मांग की । राष्ट्रीय महासचिव सगीर अंसारी ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण बढ़ाकर 27% करने एव पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल अल्पसंख्यकों को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने की मांग की। प्रदेश महासचिव हाजी इदरीस अंसारी,  प्रधान महासचिव अब्दुल करीम अंसारी, झारखंड प्रदेश मोमीन कॉन्फ्रेंस के प्रदेश महासचिव अरसदुल कादरी,मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर कासमी, मोहम्मद जहांगीर अंसारी ,गुलरेज अंसारी, सुभान अंसारी, इस्लाम अंसारी, मो कासिम अंसारी आदि ने मोमिनों को एकजुट होकर आह्वान किया। बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी ने की। बैठक में सिकंदर अंसारी,शमीम अख्तर आज़ाद, ज़फर ईमाम, सिराजुद्दीन अंसारी, फैयाज कैसर , मुफ्ती सईद,  गुलजार अंसारी, याक़ूब अंसारी, साकिब अंसारी, अयुब अली, सिद्दीक अंसारी, सदरुल अन्सारी, मास्टर सिद्दीक, सदारत हुसैन , शाबरत हुसैन, इमरान अंसारी, रिजवान अंसारी,अख्तर अन्सारी, अकबर अंसारी, अयूब अंसारी , गुलाम मुस्तफा अंसारी, फीरोज अंसारी ,शरीफ अंसारी, तास्लिम अंसारी, नसर इमाम सहित सैकड़ों की संख्या में जिला एवं राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments